शतरंज में डी. गुकेश को कार्लसन ने
हराया
अब अर्जुन से भिड़ेंगे चेन्नई के डी.
गुकेश...
निजी संवाददाता
शिमला : ओस्लो से आ रही खबरों में बताया गया है कि मौजूदा वर्ल्ड शतरंज चैंपियन
डी. गुकेश को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के पहले राउंड में हार का सामना
करना पड़ा। उन्हें पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस
कार्लसन ने मैच के अंतिम समय में हराया और तीन अंक हासिल किए।
भारत के 18 साल के गुकेश ने चार घंटे से ज्यादा देर तक चले क्लासिकल गेम में
ज्यादातर समय 34 साल के कार्लसन पर दबाव बनाए रखा, लेकिन इसके बाद भारतीय
खिलाड़ी ने एक गलती की, जिसका फायदा उठाकर कार्लसन ने 55 चाल में जीत हासिल कर
ली। इस जीत से कार्लसन ने तीन अंक हासिल किए और वह अमेरिकी ग्रैंडमास्टर और
वर्ल्ड के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
नाकामुरा ने हमवतन फैबियानो कारूआना को हराया। गुकेश डी का पूरा नाम डोम्माराजू
गुकेश है। वह चेन्नई के रहने वाले हैं। गुकेश का जन्म चेन्नई में सात मई, 2006
को हुआ था।
दूसरे राउंड में अर्जुन से भिड़ेंगे डी गुकेश दूसरे राउंड में गुकेश का सामना
हमवतन अर्जुन एरिगैसी से होगा। वहीं, कार्लसन का मुकाबला हिकारू नाकामुरा से
होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दूसरे भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने चीन
के नंबर एक खिलाड़ी वेई यी को हराया। उन्होंने सात साल की उम्र में ही शतरंज
खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें शुरू में भास्कर नागैया ने कोचिंग
दी थी।
|